न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
इस बार चुनाव को पर्व की तरह मानना है , सभी लोग बढ़ चढ़ के लें भाग – बैद्यनाथ कामती
वाहन मालिकों को इस बार किया जाएगा एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन भुगतान
हज़ारीबाग:-आज जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने जिला परिवहन कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए अधिग्रहित किए जाने वाले विभिन्न श्रेणियां के मोटर गाड़ियों के लिए अलग अलग दर से राशियों का समुचित विवरण को साझा किया ।वहीं कहा कि इस बार चुनाव में पेमेंट को लेकर अलग से व्यवस्था की गई है पेमेंट ऑनलाइन मोड के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर वाहन मालिकों के खाते में कर दिया जायेगा । रेट चार्ट जारी कर अलग अलग वाहनों के लिए अलग अलग दर निर्धारित किए गए हैं ।इस बार वाहन मालिकों को अनावश्यक तंग नहीं किया जायेगा । जरूरत के अनुसार गाड़ियों का उपयोग आवश्यकता अनुसार समय समय पर किया जायेगा ।वहीं उन्होंने वाहन मालिकों से यह भी अपील की कि पहले ही जिला परिवहन कार्यालय में आकर अपने वाहन का चुनाव हेतु निबंधन करवा लें, ताकि अपने ही जिले में आपके गाड़ियों का इस्तेमाल हो । बड़ी बसें , मिनी बस, जीप, टाटा सूमो, विक्टा , स्कॉर्पियो, कमांडर, स्विफ्ट इत्यादि अन्य कई तरह के वाहनों को जरूरत के अनुसार मंगवा कर उपयोग में लाई जाएंगी । इस दौरान बसों का परिचालन होती रहेंगी , बस मालिक व परिवहन कार्यालय के आपसी सामंजस्य से तालमेल बैठा कर उपयोग में लाई जाएंगी ताकि आवागमन ठप न हो और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े । हर एक चीजों को ध्यान में रखते हुए चुनाव को एक पर्व के तरह मानाना है ।बस के लिए 3530 रुपए प्रति दिन एवं टाटा सूमो कमांडर, बोलेरो, स्कॉर्पियो के लिए 1470 रुपए प्रति दिन के दर से प्रस्तावित की गई है ।इसके लिए उन्होंने वाहन मालिकों से कहा कि जो भी अपने गाड़ियों को चुनाव के पर्व में देना चाहते हैं वे जिला परिवहन कार्यालय में आकर अपना और अपने वाहन का विवरण जमा कर सकते हैं अथवा संपर्क सूत्र 7004875695 में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।