गुमला जिला और स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के लिए यह एतिहासिक क्षण का माहौल है स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के निदेशक सैयद जुन्नू रैन के अपने पूरे कार्यकाल में यह पहला अवसर है जब उनके अकादमी से तीन छात्र 23 से 27 मार्च तक मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 45वी जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग ले । वही 3 एकेडमी के छात्र में से दीपक कुमार पिता गणेश साहू स्थान विध्यांचल नगर जो इस प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया रेफरी का भूमिका निभायेंगे जो पूरे भारत से मात्र 14 लोगो का चयन हुआ है जिसमे झारखंड राज्य और गुमला जिला से मात्र एक दीपक कुमार का चयन हुआ है जो मध्य प्रदेश में निर्णायक करते हुए नजर आएंगे वही दूसरे तरफ अकादमी के विक्रम राज ठाकुर पिता अशोक ठाकुर स्थान लक्ष्मण नगर निवासी जो झारखंड हैंडबॉल टीम के कोच के रूप में चयन हुआ है जो यह गुमला जिला के लिए पहली बार है पूरी झारखंड हैंडबॉल टीम विक्रम जी के देख रेख में इस चैंपियनशिप में भाग लेगी वही बीते कुछ दिन पहले जूनियर बालक के ट्रायल के अकादमी के संतोष का चयन खिलाड़ी के रूप में हुआ है जो मध्यप्रदेश में खिलाड़ी के भूमिका निभायेंगे इस मौके पर अकादमी के निदेशक सैयद जुन्नू रैन ने कहा पिछले साल रेफरी के एग्जाम क्वालीफाई कर इतनी जल्दी जगह बनाना गुमला जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां के बच्चे को मैं एक अलग पहचान और उनके अंदर छिपे प्रतिभा को सामने लाए यह मेरी जीवन काल में मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जब कोई खिलाड़ी खिलाड़ी से ऑल इण्डिया के लिए रेफरी करेगे । मौके में फहीमा अकैडमी हजारीबाग के डायरेक्टर एम.डी अली मुख्य अतिथि के रूप में टीम को रवाना करने में शामिल थे और साथ ही समाजसेवी नगर उपाध्यक्ष कलीम अख्तर जो गुमला को क्रिकेट मे अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है एव सदर अंजुमन के मुशाहिद आजमी एव हफीजूर रहमान ने उपस्थित हो कर फूल माला पहना कर मिठाई खिला कर रवाना किया साथ ही जुन्नू रैन ने कहा इनके वापस आने पर जोरदार स्वागत होगा साथ ही अकादमी के सीनियर खिलाड़ी में विकाश , रवि, अनीश , नीरज , अरीब आदि खिलाड़ी मौजूद थे