आगामी लोकसभा चुनाव में बाहरी को मौका नही स्थानीय और कर्मठ उम्मीदवार को मौका देने की उठ रही मांग

0
119

न्यूज स्केल संवाददाता, निशांत तिवारी
हंटरगंज(चतरा)।  जिले के हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा से स्थानीय और कर्मठ उम्मीदवार को प्राथमिकता ऐसी राय आम जनता के बींच से निकल कर सामने आ रही है। आम जनता से बात चीत करने से ये पता चल रहा है की इस बार आम जनता इतिहास बदलने को लेकर जोड़ दे रहे है उनका कहना है की सालो से चतरा लोकसभा सीट पर बाहरी सांसद बनते आये हैं, पर इस बार स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाये ताकि उनके द्वारा चुने गये सांसद उनके सुख दुख में साथ रहे और उनकी परेशानी से निजात दिला सके। कुछ लोगो ने पूर्व सांसदों के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा की विकास से सम्बन्धित कोई भी कार्य नही हुआ है। चुनावी मुद्दों की बात की जाये तो अभी तक पाण्डेयपुरा को प्रखंड और पाण्डेयपुरा में थाना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दा अभी तक विचाराधीन स्थिति में है। क्षेत्र में ऐसे कई छोटे छोटे कार्य अभी तक अपूर्ण है जिसकी आम जनता को बहुत जरूरत है। सभी पार्टी को लेकर आम जनता समेत पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी संदेश दिया है इस बार सभी पार्टियों को स्थानीय और कर्मठ उम्मीदवार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करते हुए उम्मीदवारो का चयन करने की जरूरत है। वैसे उम्मीदवारो को मौका दिया जाये जो जनता के दुख परेशानी को समझे और जनता के बींच का हो ताकि आम जनता के मतदान का सदुपयोग हो सके।