
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला अंतर्गत पर्यटन स्थल भेड़ी फॉर्म में सी ब्लूज कॉमर्स पीभीटी कंपनी से जुड़े लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया। समारोह की अध्यक्षता राज कपूर सिंह व संचालन संस्था से जुड़े बिरेंद्र यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में जनार्दन पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अतिथि को पुष्प गुच्छ दे कर किया गया। इस दौरान बताया गया कि जिस तरह ऑनलाइन काम करती है। ठीक उसी प्रकार यह कंपनी भी काम कर रही है। इसके द्वारा कंपनी मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज के साथ बिजली बिल, होटल बुक व कैशबैक की सारी सुविधा देती है। मौके पर कंपनी से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित थे।