न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। अवैध शराब व शराब कारोबारियों से संबंधित उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया गया। छापामारी दल के द्वारा बुधवार को हंटरगंज थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र अंतर्गत जबड़ा जंगल में विभिन्न स्थानों पर रखे गए 42 पेटी में 1188 बोतल अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया। जिसमें रॉयल प्लस विशकी 750 एमएल 10 पेटी, रॉयल प्लस विशकी 180 एमएल 11 पेटी, इंपीरियल ब्लू विशकी 750 एमएल 05 पेटी, इंपीरियल ब्लू विशकी 375 एमएल 12 पेटी व मैकडेवलस नंबर 1 विशकी 180 एमएल 04 पेटी कुल 372.600 लीटर बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपए है। अधीक्षक उत्पाद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शराब की यह खेप सम्भवतः होली पर्व पर खपाने के लिए लाई गई थी। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं कारोबारियों के विरुद्ध सतत सघन छापामारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगी। छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद अभिषेक आनंद, प्र. अवर निरीक्षक उत्पाद आशीष कुमार पांडेय, जिला उत्पाद कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पुलिस बल एवं गृह रक्षक बल, हंटरगंज थाना की टीम समेत अन्य संबंधित शामिल थे।