
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राष्ट्रीय नवीन मेल के मयूरहंड प्रखंड संवाददाता हिमांशु सिंह कीे माता मुन्नी देवी 65 वर्ष का निधन मिलिट्री हॉस्पिटल रामगढ़ में इलाज के दौरान मंगलवार को हो गई। पत्रकार श्री सिंह के माता के असमय निधन पर जिले पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। बताया गया की मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दिग्वघी गांव के मुक्ति धाम में बुधवार को पत्रकार की दिवंगत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत के पति मुरलीधर सिंह सेवानिवृत पंचायत सेवक हैं। इनके तीन पुत्र हैं, जिसमे बड़े पुत्र पत्रकार, दूसरे मिलिट्री में व छोटे किसान हैं।