टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क में भीषण सड़क हादसा, कोलवाहन के चपेट में आए दो लोगों की मौत, तीन गंभीर, शव के सामने विरोध में सड़क पर बैठे परिजन व जनप्रतिनिधि

0
127

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित सियानी उर्फ मधवापुर के समीप शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 7 बजे तब हुई ओमनी कार में सवार होकर सिमरिया की ओर से केरेडारी के ओम शांति नामक धार्मिक संस्था की 10 महिलाएं लौट रहीं थीं। इसी दरम्यान कोलवाहन ट्रक जेएच 02 एएन 7392 ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दो की दर्दनाक मौत मौके पर हीं हो गई। विभत्स हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगते हीं दो क्षत-विक्षत शव सड़क में जहां-तहां फैल गये। सूचना पाकर घटनास्थल स्थानीय प्रशासन आम्रपाली पिकेट प्रभारी शंभू साहु पहुंचे। जहां गंभीर रूप से तीन घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जानकारी के अनुसार टक्कर मारकर भाग रहे कोलवाहन को तेलियाडीह में ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है।

आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

बगैर मुआवजा दिये लाश को अपने कब्जे में लेने आई पुलिस को आक्रोशित परिजनों के साथ स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन व सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा ने कड़ा विरोध करते हुवे शव के सामने हीं सड़क पर बैठ गये। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में चट्टी बारियातु कोल परियोजना से तमाम विरोधों के बावजूद दरकिनार कर हो रहे परिचालन को बड़ा कारण माना जा रहा है। समुचित मुआवजा तथा आम सड़क से कोल ट्रांसपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। उक्त घटनास्थल में लगभग आधा घंटा पूर्व हीं स्वीफ्ट डिजाइनर जेएच 01 ईई 0133 ने सूखे पेड़ में टकराकर पलट गई। जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। गनीमत रहा वाहन में चालक के अतिरिक्त अन्य कोई भी सवार नहीं था। घटनास्थल बड़ा दुर्घटना जोन के रूप में विख्यात है। सड़क से सटे पेड़ों से लोग अक्सर हीं यहां चकमा खाते रहे हैं। जबकि कोल वाहनों ने यहां अबतक दर्जनों जिंदगियां लील ली है। बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि मुआवजा देकर दर्दनाक मौत का मोल होता है या भविष्य में घटना पर रोक लगाने का ठोस पहल भी होगा।