न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौलेश्वरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के तत्वधान में बैठक हुई। जिसमें एकता मंच के कार्यकर्ता रघु चौहान व अमीर प्रसाद के नेतृत्व में हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को बताया गया कि आगामी 10 मार्च को रांची स्थित हरमू मैदान में पिछड़ा वर्ग एकता अधिकार मंच का अभियान रथ यात्रा सह छोटा नागपुर प्रमंडलीय महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की। बैठक में मुसाफिर दांगी, लखन दांगी, निरंजन दांगी, बहादुर दांगी समेत कई उपस्थित थे।