10 दिवसीय कौलेश्वरी पशु मेले का शुभारंभ

0
385

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित 10 दिवसीय कौलेश्वरी पशु मेले का उदघाटन शुक्रवार को अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ व फीता काटकर किया गया। इसके साथ ही मेला में खरीद-बिक्री का व्यवसाय शुरू हो गया। मेला दस दिनों तक चलेगा। उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया निर्मला देवी, मेला समिति के अध्यक्ष लखन दांगी, व्यवसायी आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष निरंजन दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार समेत अन्य मौजूद थे। उदघाटन समारोह में अथितियों ने मेला आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि मेला के आयोजन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। स्थानीय लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद बिक्री कर लेते हैं। मेला समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि 10 दिनों के आयोजन में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को मेला स्थल में शिफ्ट कर दिया गया है।