वालीबॉल हॉकी एवं एथलेटिक्स डेबोर्डिंग प्रशिक्षण हेतु बच्चों का किया गया चयन

0
165

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू स्टेडीयम में पर्यटन कला एवं संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में वॉलीबॉल डे बोर्डिंग प्रशिक्षण हेतु लगभग 85 बच्चे बच्चियों का चयन किया गया। जबकि स्टेडियम में लगभग 170 बालिकाओं एवं 155 बालको का हॉकी एवं एथलेटिक्स डे बोर्डिंग प्रशिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया विधिवत ढंग से संपन्न किया गया। इस चयन प्रक्रिया में 8 से 12 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। जिसके तहत प्रस्तावित डे बोर्डिंग सेंटर से लगभग 5 किलोमीटर के अंदर आने वाले सरकारी विद्यालय एवं कई निजी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में तकनीकी सहायक के रूप में जिला खेल समन्वयक पूजा उरांव, फुटबॉल कोच वासुदेव उरांव, शारीरिक शिक्षक अबोध राम, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार यादव एवं मुकेश कुमार शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल कार्यालय के लालू कुमार एवं चतरा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेम राणा का सहयोग काफी सराहनीय रहा।