न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिद्धौर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 100 बच्चियों का हीमोग्लोबिन जांच निशुल्क किया गया। यह कार्य अनिल कुमार एवं अनीशा चेन्नई के द्वारा किया गया है। शिविर में विद्यालय के बच्चियों के साथ शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।