मोबाइल दुकान से नकदी सहित दर्जन भर मोबाइल की चोरी
गिद्धौर (चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर मोड़ स्थित दशरथ कुमार के मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने शनिवार देर रात एक दर्जन कीपैड मोबाइल की चोरी कर लिया। साथ ही 10,000 रुपया नकदी की भी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल रविवार सुबह पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। वहीं चोरों के धरपकड़ को लेकर क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। दुकान संचालक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को ले आवेदन दिया है।