न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभाग द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य में 04 मार्च से सोशल मीडिया अभियान आई एम वेरिफाइड वोटर का संचालन करने का निर्देश प्राप्त है। इसे लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उन्होने सभी उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का जन-जन तक सूचनाओं को पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान है। आगे उन्होने कहा सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य में 04 मार्च को 10ः00 बजे से सोशल मीडिया पर आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान चलाया जाएगा। इसी दिन मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूचि में देख सकते है और अगर किसी प्रकार की त्रृटि पाई जाती है तो संबंधित बूथ स्तर के पदाधिकारी से सम्पर्क कर सूचि में सुद्धि करा सकते है व छुटे हुए अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आगे कहा अगर कोई मतदाता मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वो वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। ईपिक नम्बर डालकर मतदाता कार्ड को भी देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नं0 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। पत्रकारों से उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि अगर आप सभी के नजर में कोई मतदाता छुटे हुए हैं तो उसकी जानकारी बूथ स्तर के पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे सकते हैं। जिससे छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि में शामिल किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर चलने वाले अभियान को सफल बनाने में आपसबों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूचि अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के उपरांत मतदाता पर्ची की प्रति के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर आई एम वेरिफाइड वोटर का उपयोग कर साझा किया जा सकता है। चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 789171 मतदाता है। जिसमें महिला 383788 पुरूष 405381 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12484 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 02 है। वहीं एसएसआर 2024 कार्यक्रम के तहत अभी तक कुल 41172 मतदाताओं को मतदाता सूचि में शामिल किया गया है। एसएसआर 2024 के बाद भी 2479 मतदाता को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले भर के विद्यालय मतदान केंद्र, निजी संस्थान, प्राइवेट संस्थान, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप कैलेंडर के अनुसार तरह तरह की गतिविधि कराई जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।