न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। निःशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के 12 (1) सी अन्तर्गत मान्यता प्राप्त जिले के तीन विद्यालयों डीएभी पब्लिक स्कूल चतरा, डीएभी पब्लिक स्कूल बचरा, इन्दुमति टिबडेवाल विद्या मंदिर चतरा में प्रवेश कक्षा में अभिवंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2024.25 में निः शुल्क नामांकन हेतु समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा ऑनलाईन पोर्टल का विधिवत उदघाटन किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं साफ्टवेयर कंपनी बिट्सफेयर के बिजनेस प्रतिनिधि किशु कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।