नशे के कारोबार के विरुद्ध हजारीबाग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम की खरीद-बिक्री करते पांच तस्कर गिरफ्तार

0
506

न्यूज स्केल संवाददता
हजारीबाग। नशे के कारोबारियों के विरुद्ध हजारीबाग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपरोक्त कार्रवाई हजारीबाग एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोहसिंगना थाना क्षेत्र के ओकनी तालाब के समीप करते हुए पुलिस टीम ने तीन बाइक पर सवार पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए बताया गया ळै कितस्करों के पास से 3 केजी गिला अफीम, तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में सुखराम मुंडा पिता बिरसा मुंडा ग्राम ढेकाटांड, हरीश कुमार पिता सुरेश दांगी ग्राम तेतरिया, अभिषेक कुमार पिता निर्मल दांगी ग्राम तेतरिया, निकेतन कुमार पिता विनोद दांगी ग्राम लेंबोईया और लकराय मुंडा पिता सोमा मुंडा सभी पत्थलगड़ा थाना, जिला चतरा के निवासी हैं। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों ने तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं लोहसिंगना थाना कांड संख्या 42/24 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में हजारीबाग सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष, थाना प्रभारी लौहसिंगना पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।