
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। भारतीय पुलिस सेवा 2014 बैच के अधिकारी विकास कुमार पांडेय गुरुवार देर शाम चतरा के 31वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान दिया। श्री पांडेय ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन से उन्होंने प्रभार लिया। इस दौरान श्री रंजन ने बुके भेंट कर नए एसपी का सवगत किया और जिले में चलाए जा रहे अभियान व कार्यों से संबंधित जानकारी दी। श्री पांडेय इससे पूर्व हजारीबाग पुलिस अकादमी में पदस्थापित थे। ज्ञात हो कि श्री रंजन चतरा में करीब ढाई वर्ष बतौर एसपी रहें। उनके कार्यकाल में नक्सलवाद और अफीम तस्करों के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया गया और उम्मीद से काफी बेहतर सफलताएं भी मिली हैं।