मतदान के महत्ता के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक, बैंको में भी दिलाया गया मतदाता शपथ
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय, मतदान केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया चतरा में जिला अग्रणी प्रबंधक देवब्रत शर्मा द्वारा खाताधारक व कर्मियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार चतरा, लावालौंग, प्रतापपुर आदि प्रखण्डों में अलग-अलग तरह के मतदाता जागरूकता गतिविधि की गई। जिसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। मतदान की महत्ता की जानकारी दी गई और वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूचि में नाम शामिल नहीं है उनसे मतदाता सूचि में नाम शामिल कराने का अपील किया गया। साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा गया कि जो भी मतदाता, मतदाता सूचि में शामिल हो चुके हैं वो 04 मार्च 2024 से चलने वाले सोशल मीडिया अभियान आई एम वेरिफाइड वोटर में शामिल हो सकते हैं।