पंचायत क्रियान्वयन समिति की हुई समीक्षा बैठ

0
168

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति के क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रमुख, उपप्रमुख प्रीतम यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ राकेश सहाय मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने मनररेगा, अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग आदि की बारी-बारी से विभाग वार समीक्षा किया। वहीं उप प्रमुख ने प्रखंड में अबुआ आवास में घोर अनियमित बरते जाने का मामला उठाते हुए कहा कि कई जनप्रतिनिधि व कर्मी के मिली भगत से लाभुक चयन में अनियमित बरती जा रही है। कई ऐसे लाभुक है जिनका पक्का मकान होने के बावजूद आवास के लिए चयनित किया गया है। जबकि कई ऐसे लाभुक हैं जिनका इस बरसात के मौसम घर गिर जाएगा। वैसे लाभुक को अबुआ आवास की सूची में नाम शामिल नहीं है। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल सिंह, प्रियंका प्रिया, आवास कोऑर्डिनेटर फरहत नजनी, पंचायत समिति सरिता देवी, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी सहित कई विभाग के कर्मी उपस्थित थे।