न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कपिल कुमार व संचालन महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि एक से चार मार्च तक गिद्धौर मंडल के अंतर्गत सभी पंचायत के लाभार्थी के घर पहुंचकर संपर्क किया जाएगा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। उनके घर लाभार्थी की समृद्धि मोदी की गारंटी से संबंधित पत्र देकर आभार जताया जायेगा। बैठक में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।