न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। आगामी एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व मध्य रेलवे द्वारा निर्मित टोरी-शिवपुर के तीसरे लाइन का उद्घाटन ऑनलाइन करने की संभावना को लेकर सीसीएल प्रबंधन अति उत्साहित है। जीएम अमरेश सिंह ने बताया कि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण वर्ष 2021 में पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत पूर्ण किया गया। जिससे कोल संप्रेषण में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी। वहीं तीहरेकरण लाईन की लागत 894 करोड़ रुपए है। जिसमें कुल 44.37 किलोमीटर निर्माण किया गया है। इससे कोल संप्रेषण में क्वांटम जंप होगा। आगे बताया कि उपयोगिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में जहां रेलवे से कोयले की ढुलाई प्रतिवर्ष 40-45 मिलियन टन है। वहीं नये लाइन बढ़ जाने से 100 मिलियन टन प्रति वर्ष संप्रेषण क्षमता हो जायेगी। इससे सरकारी व निजी कोल कंपनियों को कोयले की ढुलाई में फायदा होगा। साथ हीं निर्बाध रूप से कोयले की आपूर्ति होने के साथ आमलोगों को पर्यावरण तथा मानवीय जीवन में प्रदूषण के दुष्प्रभावों में कमी आयेगी। ज्ञात हो कि उक्त रेलवे लाइन में कुल 6 कोल साइडिंग बिराटोली, कुसुमाही, बालूमाथ, बुकरु, मनातु एवं फुलबसिया बनाये गये हैं।
टोरी-शिवपुर तीहरे रेल लाइन का पीएम करेंगे 1 मार्च को ऑनलाइन उद्घाटन
For You