आबुआ आवास के लाभुकों का किया गया सत्यापन

0
167

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत मंझगांवां पंचायत के घटेरी गांव में अबुआ आवास के दर्जनो लाभुकों का सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रखंड आवास कोडिनेटर फरहत नाजनी व पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय ने किया। इस दौरान चयनित अबुआ आवास लाभुकों के घर-घर जा कर संबंधित जानकारी जुटाने के साथ स्थल का भैतिक सत्यापन किया। इसके अलावे चयनित लाभुकों को कई आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर कई लाभुक उपस्थित थे।