अंबेडकर नगर में समारोहर्पूवक मनाई गई संत गुरु रैदास की जयंती

0
153

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित अंबेडकर नगर में शुनिवार को समारोह आयोजित कर संत गुरु रैदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुवात मुखिया निर्मला देवी, भाजपा नेता उज्वल दास सहित अन्य ने गुरु रैदास के चित्र पर पुष्पर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को समिति को लोगों ने फूल माला व अंगवस्त्र देकर समानित किया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देख अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि संत की कोई जात व धर्म नहीं होता है। लोगों को अपने कामो में लगे रहना चाहिए और कर्म करते रहना चाहिए। साथ ही अतिथियों ने संगठित रहने, बच्चों को बेहतर शिक्षा दे शिक्षित करने, शराब का सेवन नही करनेकी बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश राम व संचालन घनश्याम कुमार दास ने किया। कार्यक्रम में समिति के सुरेश राम, संदीप दास, सतेंद्र दास, अबोध दास, सुबोध दास, प्रमोद दास, युगेश्वर दास समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे। इसके अलावे प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरु संत रैदास की जयंती मनाई गई।