न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के तिलरा, सलैया, सेवई आदि गांवों में शनिवार को संत रविदास की 644 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियों आसश् संत रविदास के इस दोहे को उनके अनुयायियों ने आत्मसात किया। जयंती प्रखंड क्षेत्र में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम और भंडारों का आयोजन किया गया। मौके पर लोगों ने संत रविदास को नमन कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके मार्गा पर चलने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में विकास दास, शिवनाथ दास, नेपाल सिंह, संजय दास, रोहित दास, रामसागर दास, अरूण दास, विजय रविदास, राजु रविदास, सुभाष रविदास, आशिष रविदास आदि उपस्थित थे।