न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ के समीप अनियंत्रित कोल वाहन हाइवा पीछे से दुसरे हाइवा में टक्कर मार दिया। जिसे हाइवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कोल वाहन हाइवा कोयला लेकर कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी बीच चिरैनयां मोड़ के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाला कोलवाहन हाइवा पूरी तरह क्षतिर्ग्स्त हो गया। हालांकि इस दुर्धटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बच गए।