हर्ष जोहार टीम कस्तूरबा के बच्चियों को किया गया जागरूक

0
137

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हर्ष जोहार टीम द्वारा बच्चियों को जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न तर की संबंधित जानकारी बच्चियों को टीम द्वारा दी गई। यह कार्य जिला द्वारा गठित चार सदस्य संचालन टीम के द्वारा की गई। टीम में शामिल सरिता सिंह, सत्यजीत गुरुजी, ज्योति कुमारी, अंशु माला आदि ने बच्चियों को सामाजिक, भावनात्मक, कौशल, स्वयं को सुरक्षित करने से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक बच्चियों को दिया। इनके साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका को भी विशेष जानकारी दी गई, ताकि बच्चियां अपने में स्ट्रांग रहें। मौके पर वार्डन बिंदु पोद्दार, मंजू कुमारी, विनय कुमार दांगी, विक्रांत टिंकू, किरण कुमारी, अनुपम कुमारी, राहुल कुमार व अंचला रानी के साथ दर्जनों बच्चियां उपस्थित थी।