गुमला: मासिक लोक अदालत में 17 मामले का निष्पादन, 69 हजार 580 रूपया राजस्व प्राप्ति

0
102

झारखण्ड /गुमला: शनिवार को झालसा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला, संजय कुमार चंधरियावी के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, गुमला में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। मौके पर सचिव डालसा निर्मला बरला ने कहा कि मासिक लोक अदालत के द्वारा न्यायालय में सुलहनीय मामले, दीवानी वाद, बैंक लोन, कर्ज माफी, बिजली भुगतान, उत्पाद, वन विभाग तथा नापतोल विभाग के मामले, का निष्पादन मासिक लोक अदालत के दिन ही हो जाता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा समय तथा पैसे की भी बचत होती है और साथ ही साथ आपसी संबंध भी मधुर बना रहता है। अस्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, ने कहा कि पक्षकार तथा लोग अपने सुलहनीय वाद, वन विभाग, उत्पाद विभाग, बिजली विभाग, बैंक,इंश्योरेंस, टेलीफोन, से संबंधित एवं अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन के लिए आगे आएं तथा अपने बहुमूल्य समय तथा पैसे का बचत करें । आज इस मासिक लोक अदालत में कुल 17 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें कूल 69580 रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई।इस कार्यक्रम में डालसा सचिव, निर्मला बरला, शंभू सिंह स्थाई लोक अदालत के सदस्य, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा, जितेंद्र सिंह , इंदु पांडे , सहायक प्रकाश कुमार , अरविंद चौधरी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।