*प्रदान संस्था द्वारा घाघरा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ईचा में कृषि बागवानी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया*
झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के ईचा गांव में प्रदान संस्था के द्वारा पंचायत स्तरीय कृषि, बागवानी एवं पशुपालन मेला का आयोजन शनिवार को किया गया. पारम्परिक वेशभूषा के साथ नृत्य व गान कर अतिथियों का स्वागत किया गया. मेला में विशेष रूप से बागवानी किसानों, पशुपालक से चर्चा किया गया. खेती-बारी में आने वाली समस्या, अच्छी पैदावार ना होना, आमदनी में वृद्धि सहित कई मुद्दों पर चर्चा कर लाभुकों को जानकारी दिया गया. एफपीओ घाघरा द्वारा संचालित बाज़ार व्यवस्था को भी समझाया गया व एफपीओ के माध्यम से विभिन्न आजीविका से जुड़ने जैसे मशरूम उत्पादन, पशुपालन से जुड़ कर अच्छी मूल्य प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया गया. संस्था के लोगो ने बताया कि अभी तक प्रखंड के लगभग 10 गांव में इस तरह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया बिनीता कुमारी, अजित मणि पाठक, आदित्य भगत, संतोषी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।