परिवार नियोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन, स्वास्थ्य सहिया व कर्मियों को परिवार नियोजन के प्रति आमलोगों को जागरूक करने का दिया गया निर्देश

0
137

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सहिया कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 82 सहिया कार्यकर्ता मौजूद थीं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी तथा महिला बंध्याकरण हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य प्रगति की बारिकी से समीक्षा की गई। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुदीप कुमार ने कर्मियों से कहा कि परिवार नियोजन के प्रति आमलोगों को विशेष कर सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले परिवारों को जागरूक करने की विशेष आवश्यकता है। जिसके लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने हेतु मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने प्रेरित करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर बीएम सान्याल विद्यार्थी, बीपीएम उदय तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।