
न्यूज स्केल संवाददात
सिमरिया (चतरा)। शुक्रवार को सिमरिया थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार ने योगदान दिया। प्रभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना पहली प्राथमिकता होगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि जनसहयोग के बिना पुलिस का कोई भी कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो पाता है। इसलिए वे सभी लोगों से पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे। ज्ञात हो कि थाना प्रभारी विवेक कुमार के ट्रांसफर के बाद श्री कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया है।