न्यूज स्केल संवाददात
इटखोरी(चतरा)। अवैध बालू खनन पर पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। इस पर रोकथाम को लेकर इटखोरी थाना क्षेत्र में कारवाई की जा रही है। इस क्रम में इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज बसाने नदी (हुरनाली) में बालू माफियाओं पर कार्यवाई करते हुए दो अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। पुलिस के इस कारवाई से बालू माफियाओ में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार के नेतृत्व में शुक्रवार को की गई। इनके साथ प्रभारी थाना प्रभारी विजय कुमार व पुलिस जवान शामिल थे। प्रभारी थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टरों के मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि इटखोरी थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से इन दिनों लगातार अवैध बालू उठाव जोरों पर चल रहा है।