न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय समीप बैंक ऑफ इंडिया के समीप आशीष कुमार के आवास पर प्रखंड़ संवेदक संघ का बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार ने की। बैठक में बालेश्वर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित संवेदकों ने अपने प्रखंड़ के ही कामों में टेंडर डालने का निर्णय लिया। साथ ही दूसरे प्रखंड में टेंडर नही डालने की सहमति बनी। बैठक में कपिल कुमार,मनोज कुमार कुशवाहा, बंशी दांगी, धीरज सिंह, राकेश गुप्ता, संजीव कुमार सहित कई संवेदक उपस्थित थे।