एसआई अमित कुमार गुप्ता बने गिद्धौर के 14वें थाना प्रभारी, दिया योगदान

0
237

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता का पदस्थापन पुलिस अधीक्षक ने किया है। श्री गुप्ता ने बुधवार को 14वें थाना प्रभारी के रुप में योगदान दिया। उन्होंने प्रभारी थाना प्रभारी अशोक कुमार पांडेय से प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग स्थापित करना प्राथमिकता होगी। साथ ही थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना व क्राइम ग्राफ को नीचे रखने का काम किया जायेगा।