24 वें उप विकास आयुक्त के रूप में पवन कुमार मंडल ने किया पदभार ग्रहण, कहा विकास योजनाओं को आगे तक लेजाना मेरी पहली प्राथमिकता

0
457

शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का करेंगे कार्य

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के 24 वें उप विकास आयुक्त के रूप में बुधवार को निवर्तमान अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल ने निवर्तमान उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता से उप विकास आयुक्त कार्यालय चतरा में पदभार ग्रहण किया। उप विकास आयुक्त का पदभार ग्रहण करते समय नवनियुक्त उप विकास आयुक्त ने निवर्तमान उप विकास आयुक्त द्वारा जिले में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को वह आगे ले जाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। उप विकास आयुक्त ने आगे कहा कि विकास योजनाओं से शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। विकास के लिए जो दायित्व मिला है, उस पर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने कार्यकाल में चतरा को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास रहेगा।