Kunda/Chatra: नशे में धुत होकर कार चलाना पड़ा महंगा, अनियंत्रित कार दुर्घटना ग्रस्त, कार मालिक की हुई मौत

0
217

नशे में धुत होकर कार चलाना पड़ा महंगा, अनियंत्रित कार दुर्घटना ग्रस्त, कार मालिक की हुई मौत

कुंदा(चतरा)ः कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तारादोहर के पास तेज रफ्तार कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें पगार-पलामू गांव निवासी वाहन मालिक अभिषेक सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनकी मौत इलाज के दौरान बीते देर रात पलामू ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। जबकी एक अन्य गौतम कुमार को मामूली चोट्टे आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक नशे में धुत था, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया। ताज्जुब की बात है की वाहनों में लगे सुरक्षा कवच दोनों एयर बैग फट चुकी थी। वहीं थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा स्थानीय लोगों के सहयोग से एबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र कुंदा भेजवाया। जहां डॉक्टर नदारद थे। आखिरकार यहीं हुआ जिस व्यक्ति को मामूली चोटे आई थी। उसका प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि अभिषेक सिंह के मूंह में ब्लड आ चुका था। जिसको नर्स द्वारा हल्का चोट बताकर घंटो एंबुलेंस में ही छोड़ दिया गया। उसके परिजन पांकी से कुंदा पुहंचे और डाल्टनगंज ले जा रहे थे, तभी देर रात उसकी मौत हो गई। इस बाबत नर्स का कहना हैं कि एंबुलेंस में ड्राइवर का सहयोगी नहीं रहने के कारण मरीज को एंबुलेंस से बाहर नहीं उतारा गया। एक ओर डॉक्टर नदारत रहते हैं तो दूसरी ओर रात्रि गार्ड बहाल होने के बाबजूद अपने घर में चौन की नींद सोये रहते हैं। जबकी एंबुलेंस में ड्राइवर के सहयोगी नही रहने के कारण गंभीर रूप से घायल मरीज को एंबुलेंस में ही घंटो रहना पड़ता है।