सामाजिक सम्मेलन में गुमला से पांच हजार होंगे जाएंगे सिमडेगा

0
288

गुमला -गुमला जिला खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक रविवार को सिंह जी का ढाबा के सभागार में जिला अध्यक्ष जीतू प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 22 फरवरी को सिमडेगा में होने वाले सामाजिक सम्मेलन सह आभार महारैली में गुमला जिला से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया। कहा कि गुमला से पांच हजार लोग आभार रैली में शामिल होंगे। अब तक हुए अर्थ संग्रह को एकत्रित किया गया और गुमला से सिमडेगा जाले की व्यवस्था एवं संभावित खर्च पर चर्चा की गई। हीरा प्रधान ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन में गुमला से भारी संख्या में भोगता समाज के सदस्य भाग लेंगे और राजनीतिक हक अधिकार के लिए सामाजिक एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रभु भेागता, सुरेन्द्र भेागता, कैलाश प्रधान, जितवाहन प्रधान, मनीष प्रधान, नाडु प्रधान, कलेश्वर भेागता, रंथा प्रधान, अंगनी कुमारी, तेजवती कुमारी, डब्लू प्रधान, बहादुर प्रधान, भानु प्रताप प्रधान, सुदर्शन प्रधान, सुनील प्रधान, संदीप प्रधान, ललीन्द्र प्रधान, तुलसी प्रधान, रविन्द्र प्रधान, शिवशंकर भोगता, समतराय प्रधान, लालमोहन प्रधान, भुवनेश्वर प्रधान, इन्द्रजीत प्रधान आदि शामिल थे।