झारखण्ड/गुमला -अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा जिला रायगढ़ के तत्वाधान में संत प्रियदर्शी के अनुयायियों के द्वारा आत्म अनुसंधान केन्द्र में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. यहां बता दे कि 31वां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन है. पिछले 1997 से लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता आ रहा है. शिविर में लगभग 150 मरीजों का निःशुल्क इलाज के साथ साथ दवा भी दिया गया. शिविर में डॉ संजय प्रसाद, डॉ अश्विनी, डॉ सीमा प्रकाश के द्वारा रोगियों का इलाज किया गया. आश्रम के व्यवस्थापक जगमोहन महतो ने कहा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ सुविधा निशुल्क मुहैया कराने का प्रयास हमेशा संस्था के द्वारा किया जाता है ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके और आने वाले समय में भी संस्था के द्वारा इस तरह का कार्य किया जायेगा. शिविर आयोजित करने में गुमला एवं रांची के सभी संस्था के लोगो का अहम योगदान रहा है. शिविर में मुख्य रूप से राम नरेश चौधरी, कामख्या नारायण प्रसाद, प्रो बीआर झा, शिव प्रसाद सोनी, सुरेश कुमार महतो, शशिभूषण प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश भारती, आशुतोष नारायण सहित कई लोग मौजूद थे।