सहजकर्ता दल को दिया गया प्रशिक्षण, योजनाओं के चयन पर दी गई जानकारी

0
220

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के निगरानी में की गई। जहां उपस्थितसहजकर्ता दल के सदस्यों को पंचायती राज स्तरीय ट्रेनर प्रकाश राणा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 2024-25 में धरातल पर ज़रूरीं योजनाओं के चयन करने की बात बताई गई। कुछ पंचायत में पर्याप्त जल तो कुछ पंचायत में हरित व स्वास्थ्य योजना से संबंधित बातें बताई गई। उपस्थित लोगों के बीच मुखिया के निगरानी में यह कार्य करवाने की बात कही गई है। बताया गया कि सबसे पहले गांव में घूम-घूम कर ग्राम सभा करवानी है। उसके बाद पंचायत स्तर पर ग्राम सभा कर गांव की योजनाओं का चयन करना है। प्रशिक्षण में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, प्रतिमा देवी, गुड़िया देवी, स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।