सीडब्ल्यूसी ने चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों के साथ की समन्वय बैठक, कार्यों को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

0
381

न्यूज स्केल ब्यूरो, श्रीकांत राणा
चतरा। बाल कल्यान समिति (बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट) के चतरा जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में शनिवार को चाइल्ड हेल्प लाइन के कॉर्डिनेटर व कर्मियों के साथ समन्वय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बाल कल्याण समिति समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष धनंजय तिवारी व संचालन श्वेता जायसवाल ने किया। बैठक में एक दूसरे से परिचय के उपरांत आगे की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में अध्यक्ष श्री तिवारी ने बाल हित पर चर्चा करते हुए सभी को संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने पर बल दिया और कहा कि समन्यव से ही बेहतर कार्य किया जा सकता है। बाल हित से जुड़े सभी विभागों के हित धारोकों को 1098 पर प्राप्त सूचनाओं की जानकारी देते हुए कार्य करने की बात कही। इसके अलावे बाल श्रम, बाल विवाह के साथ कठीन परिस्थिति में रहने वालें बच्चों को चिन्हीत करने व जागरुक्ता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी सीडब्ल्यूसी को देने का निर्देश दिया। इसके अलावे चाइल्ड हेल्प लाइन के नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को जेजे एक्ट के प्रावधान से संबंधित जानकारी देते हुई नियमपूर्वक कार्य करने की बात कही गई। वही जिले को बाल श्रम मुक्त करने को लेकर उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले में अभियान संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर चलाने पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य मुकेश कुमार पांडेय, पिंकी कुमारी, सीडब्ल्यूसी के सहायक रंजित कुमार यादव, चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक राज सिंह, प्रमर्शी पूजा कुमारी, सुपरवाइजर शंकर कुमार, रितेश कुमार, दीपक कुमार, केस वर्कर उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार यादव, शालिनी कुमारी, पीएलवी सरोज ठाकुर व ऊषा देवी उपस्थित थे।