जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की उपायुक्त ने की समीक्षा, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
229

न्यूज स्केल विशेष संवाददाता, अरविंद कुमार
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रगति प्रतिवेदन की बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा किसी भी परिस्थिति में जिले में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो, इसके लिए जिला खनन टास्क फोर्स, अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स, अंचल स्तरीय टास्क फोर्स सक्रिय मोड में रहकर जिले में 24 घंटे औचक जांच अभियान चलाएं। अगर कोई भी अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पकड़ा जाता है तो वाहन, वाहन चालक एवं संलिप्त लोगों पर अविलंब नियमानुसार कार्रवाई करें। आगे उन्होंने उपस्थित सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि से कहा की परियोजना से चलने वाली कोयला लोड वाहन में वाहन चालक के पास ट्रांसपोर्टिंग चलान रहे यह सुनिश्चित करें। जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में सीसीएल चतरा को निर्देशित किया गया था कि सभी कांटाघरों का नियमित सत्यापन कराएंगे। जिसका नियमित अनुपालन कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा परियोजनाओं में चलने वाले वाहन में (भीटीडी) सिस्टम लगाते हुए वाहन की पूर्ण सूची खनन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। आगे जानकारी दिया कि परियोजना से चलने वाले वाले वाहन रूट डायवर्शन की गाड़ी पर नियमसंगत कार्रवाई की जा रही है लेकिन परियोजना द्वारा प्रतिवेदन अप्राप्त है। वहीं निर्वाचन से संबंधित गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायतार्थ पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन का कार्य करें और मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान मोड में कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, खान निरीक्षक राजेश हशदा, एसडीपीओ चतरा, एसडीपीओ सिमरिया, सभी बीडीओ, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।