न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस केंंद्र हजारीबाग से सात पुलिस अवर निरिक्षकों का स्थानांतरण करते हुए थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापन किया गया है। इसे लेकर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार कटकमदाग थाना प्रभारी, दीपक कुमार सिंह चौपारण थाना प्रभारी, गौतम कुमार बरही थाना प्रभारी, कुणाल किशोर मुफस्सिल थाना प्रभारी, शमशेर बहादुर कोर्रा थाना प्रभारी, मुकेश कुमार सिंह बड़कागांव थाना प्रभारी और संजय कुमार चलकुशा थाना प्रभारी बनाए गए हैं।