*
झारखण्ड/गुमला -गुमला के नये डीडीसी दिलेश्वर महतो ने शनिवार को दिन के 1 बजे घाघरा कार्यालय कक्ष पहुंचे। इस क्रम में बीडीओ दिनेश कुमार से अबुआ आवास स्वीकृत से संबंधित संबंधित कई जानकारी ली।साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीडीसी दिलेश्वर महतो ने कहा कि कहा कि नये डीडीसी के प्रभार के साथ यह मेरा पहला क्षेत्र भ्रमण है।सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना जो अबुआ आवास कार्यक्रम चल रहा है। जिसकी समीक्षा की गयी है।योजना के संबंध में अबुवा आवास के स्वीकृत लाभुकों को राज्य स्तर पर आगामी 21 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा रांची में स्वीकृत पत्र बाटा जाएगा। जिसकी तैयारी हो रही है।कितने लोगो का स्वीकृत अब तक हो चुका है और कितना का स्वीकृति बची हुई है। जिओ टैग हुई है। जिसकी जानकारी ली गई है। समय तक सभी पूरा कर लिया जाएगा।वही पत्रकारों के एक सवाल पर पूछा गया कि मुखिया संघ द्वारा लिखित आवेदन देकर बताया गया था की ग्राम सभा के माध्यम से मुखिया द्वारा जो प्राथमिकता सूची बनाई गई थी। लेकीन उसके बिपरीत अबुवा आवास की सूची बनकर आई है। इसपर तो अभी कुछ नहीं कह सकता।जो सरकार के निर्देश है उसी के अलोक में चल रहा है। इस पर अभी कोई कमेंट नहीं कर सकता।