*चलंत लोक अदालत के माध्यम से कामडारा में लोगों को जागरूक किया गया

0
104

झारखण्ड/गुमला -जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के निर्देशनुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के मार्गदर्शन पर भ्रमण के दरमियान आज चलंत लोक अदालत वाहन कामडारा प्रखंड पहुंचा । जिसमें मुख्य रूप से स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, पैनल अधिवक्ता सादिक अंसारी ,पीएलबी अमृता कुमारी, उपस्थित थे ।कार्यक्रम के दौरान स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी जयंती देवगम ,अंचल अधिकारी सुप्रिया तिर्की, प्रमुख सुनील सुरीन आदि उपस्थित थे। शंभू सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक पुल का काम करती है जो लोगों को जिला प्रशासन एवं न्याय प्रशासन से जोड़ती है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करती है । उन्होंने कहा की जो लोग केस लड़ने के लिए वकील अपने पैसे से नहीं रख पाते हैं उनको सरकार की ओर से वकील का व्यवस्था किया जाता है। और पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का कार्य भी करती है। उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत में किसी तरह का कोई फीस नहीं लगता है और यह अदालत प्रत्येक कार्य दिवस पर खुला रहता है बैंक लोन और छोटे-छोटे मामलों के लिए जो अन्य कोर्ट में नहीं गए हो स्थाई लोक अदालत में आकर अपने वादों का निपटारा निशुल्क तौर पर कम समय में करवा सकते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, जयंती देवगम, ने कहा कि आप लोग जरूरत पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार से कानूनी सहायता लेकर लाभ उठाएं ।और उन्होंने डायन बिसाहि के प्रति लोगों को जागरूक किया और कहा कि बीमार पड़ने पर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवायें किसी तरह के भ्रम में ना पड़े ।क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजनाओं का जानकारी लेकर लाभ उठाएं । आंचल अधिकारी ने प्रखंड में चल रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने मनरेगा योजना तथा आवास, वृद्धा पेंशन संबंधी योजनाओं के विषय में भी लोगों को विस्तृत रूप से बताया । अधिवक्ता सादिक अंसारी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई अन्य कानून के संबंध में भी उन्होंने लोगों को विस्तृत जानकारी दी। , कार्यक्रम में , उप प्रमुख शकुंतला देवी, पार्वती मुखियार, संध्या कुमारी, रीमा देवी आदि बहुत से ग्रामीण मौजूद थे ।