*भाजपा के वरिष्ठ नेता बिनय लाल को प्रदेश कमेटी द्वारा अनुशासन समिति का प्रदेश संयोजक बनाएं जाने से हर्ष सांसदों एवं जिला कमेटी ने बधाई दी*

0
137

झारखण्ड/गुमला -भाजपा गुमला जिला के वरिष्ठ नेता बिनय लाल को प्रदेश कमेटी द्वारा अनुशासन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया गया है जो गुमला जिला के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है। उनके मनोनयन पर भाजपा गुमला जिला बधाई व शुभकामना प्रेषित की है,आशा व्यक्त करती है उनके मार्गदर्शन में पार्टी का अनुशासन व सभी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान में जरूर से बढ़ोतरी होगी।बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, सांसद सुदर्शन भगत राज्यसभा सांसद समीर उरांव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, डॉ अरुण उरांव,पूर्व विधायक कमलेश उरांव, शिवशंकर उरांव,मंगल सिंह भोक्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, सुबोध लाल,विजय मिश्रा,सविंद्र सिंह,अनुपचंद्र अधिकारी,सत्यनारायण पटेल,मिसिर कुजूर,किरण बाड़ा,रविंद्र सिन्हा दिनेश्वर प्रसाद,खुशमन नायक, राधेश्याम कुशवाहा,नेसार खान,रामावतार भगत,अरविंद मिश्रा आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हैं।