झारखण्ड/गुमला -नैतिक क्लब छठ नगर घाघरा सरस्वती पूजा समिति के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर बीते गुरुवार की रात्रि डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित नाग ने फीता काटकर किया. इस दौरान छोटे-छोटे नन्हे बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया दर्शन भी जमकर थिरके. इस दौरान अमित नाग ने कहा सरस्वती पूजा के अवसर पर छोटे-छोटे नन्हे बच्चों के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम करना काफी उत्साह को दर्शाता है. आने वाले समय में सभी बच्चे निश्चित रूप से अपने वह अपने समाज के लिए बेहतर करेंगे. इस मौके पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार अनु कुमारी, द्वितीय पुरस्कार नव्या जायसवाल, तृतीय पुरस्कार निष्ठा जायसवाल को दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से अमित कुमार नाग, अमित ठाकुर, नीरज जायसवाल, गुड्डू साहू, रूपेश साहू, यशराज गुप्ता, जीवन सिंह, कुश साहू, लव साहू, निखिल सिंह, नैतिक गुप्ता, राकेश मिश्रा, अमित कुमार सोनी, आशीष सोनी, आशीष पंडित, अरविंद जयसवाल, नवीन साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।