जिला स्तरीय विश्वकर्मा समाज की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0
317

न्यूज स्केल ब्यूरो श्रीकांत राणा
चतरा। गुरुवार को सदर थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर परिसर में जिला स्तरीय राणा विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष रामू राणा व संचालन जयंती अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद राणा ने किया। बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों से समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष शामिल थे। इस दौरान समाज के जिला कोषाध्यक्ष ने आगामी 18 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में आहूत विश्वकर्मा अधिकार रैली के सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही 22 फरवरी को चतरा में भव्य रूप से विश्वकर्मा जयंती मनाने को लेकर भी चर्चा की गई। बताया गया कि 18 फरवरी को आयोजित इस रैली में मुख्य आठ मांगों को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसके अलावे राजनीतिक, शिक्षा, समाज के एक जुट, राणा विश्वकर्मा समाज के उत्थान व मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों ने संयुक्त रूप से नशामुक्त व शिक्षित समाज का निर्माण का संकल्प लिया। मौके पर जिला सचिव प्रोफेसर जगदीश शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राणा, चतरा प्रखण्ड अध्यक्ष इंद्रदेव राणा, सिमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ ईश्वरी राणा, कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष अशोक राणा, प्रतापपुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष राणा, हीरा राणा, धीरेंद्र राणा, हंटरगंज प्रखंड अध्यक्ष राजू राणा, अरविंद राणा, विकास राणा, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राणा, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर राणा, किंडो राणा, रामदेव राणा, पत्थलगड़ा से प्रकाश राणा समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।