न्यूज स्केल संवाददाता, अमित कुमार सिंह
इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर स्थित राजकीय इटखोरी महोत्सव स्थल का निरीक्षण चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज एवं डीएसपी रोहित कुमार रजवार ने किया। इस दौरान उन्होंने जैन मंदिर स्थित भोजनालय, हेलीपैड, महोत्सव स्थल समेत कई स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेज आदि के निर्माण में लगे रांची के गुप्ता टेंट हाउस के संचालक को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव,जैन समाज के सुरेश झंझरी रतन शर्मा, नवीन सिन्हा, संतोष सोनी, रणधीर सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे।