*गुमला डीएवी पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने 2024 में आयोजित जेईई मेन्स प्रथम परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रौशन किया*

0
486

झारखण्ड/गुमला -जनवरी 2024 में आयोजित जेईई मेन्स प्रथम चरण की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय की हर्षित हर्ष ने 95.45(ओबीसी), मनोहर महतो ने 94.45(ओबीसी), रौनक़ कुमार ने 91.79(ओबीसी), शिल्पी कुमारी ने 89.88(ओबीसी),अनंत कुमार ने 80.37(जनरल), आयुष गुप्ता ने 79.62(ओबीसी), कोमल कुमारी ने 78.16(ओबीसी), गौरव कुमार ने 77.32 (ओबीसी), रिया कुमारी सिंह ने 76.44(जनरल), समर्थ सिन्हा ने 75.02(जनरल) परसेंटाइल के साथ विद्यालय के टाप टेन कैटेगरी में जगह बनायी है. वहीं शौर्य राज,आदर्श राज,चंदन कुमार, ऋषभ कुमार गुप्ता, निशांत पाठक,नेहा खेस,संस्कार वर्मा,याशिका अग्रवाल ,अनमोल केसरी, अनुष्ठा एस टोप्पो,शिवानी कुमारी निशा कुमारी,कृतिका मालानी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रधानाचार्य डा रमाकांत साहू ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था तथा लगातार प्रयास के कारण यह सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है.प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों के सहयोग,विद्यार्थियों की मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है.इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार लाल ,शिक्षक श्री पवित्र कुमार मोहंती ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.