*घाघरा चांदनी चौक में बिहिप बजरंगदल के सदस्यो द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि*

0
413

झारखण्ड/गुमला -घाघरा चांदनी चौक स्थित शहीद देव नारायण भगत के प्रतिमा स्थल पर बुधवार की शाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया।इस क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों द्वारा कैण्डल जलाया गया।वीर शहीद अमर रहे का नारा लगाया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य रूपेश साहू ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी अगर चैन की सांस लेकर सोते हैं तो उसकी सबसे बड़ी वजह हमारे वीर जवान हैं। पाकिस्तान द्वारा कायराना हरकत करके पुलवामा जैसी घटना को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान सीधे टक्कर नहीं ले सकती है। जिससे यह कायरतापूर्ण हमला किया गया था।मौके पर नीरज जयसवाल, मुकेश सिंह,राहुल कुमार,हर्ष राज गुप्ता, रामनिवास सिंह, नीरज सिंह, अरविन्द जायसवाल हर्ष राज गुप्ता पवन गुप्ता रूपेश साहू रामनिवास सिंह पवन सिंह राहुल साहू जसवंत महतो अंकित साहू कुणाल गुप्ता विशाल गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थे।