न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)ं। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छहघरवा स्थित जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सीएलएफ ऑफिस में विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें जेएसएलपीएस गिद्धौर कल्टर कर्मी सामुदायिक समन्वयक दिलीप कुमार को गिफ्ट गुलदस्ता देकर कल्टर अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ सलगा कटघरा महिला आजीविका ग्राम संगठन की सदस्यों द्वारा सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। महिलाओं ने कहा कि श्री कुमार का पांच वर्ष का कार्यकाल गिद्धौर क्लस्टर में बेहतरीन रहा। इनका तबादला परतापुर के लिए हो गया है। उपस्थित महिलाओं ने इनकी कार्य की बहुत प्रशंसा की। मौके पर आईपीआरपी सुनीता देवी, एलएचसीआरपी सुमन वर्मा, अध्यक्ष शीला कुमारी, सचिव संगीता देवी, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, बैंक सखी सरोज देवी, निर्मला देवी, अकाउंटेंट शीला देवी, सलगा अध्यक्ष तुना देवी, प्रतिमा देवी, नीतू देवी, नीलम देवी, रजन्ती देवी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।