न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज (चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत बानसिंह-जोरी से अबुआ आवास के आवंटन में गरीबों को अनदेखी करने का मामल सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसर बानसिंह निवासी प्रियंका देवी छोटे और जर्ज़र घर में अपने पति, 3 बच्चों और ससुर के साथ रहती है। महिला ने आगे बताया कि घर की स्थिति ऐसी है कि बरसात के दिनों मे बैठना तक मुश्किल है। ज्ञात हो कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में अबुआ आवास के लिए आवेदन किया था, जिसका आवेदन संख्या 02/12/138/2736102 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इनको प्राप्त हुआ और इनकी योग्यता का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया और सत्यापन के दौरान इनको आश्वासन दिया गया की आपको योजना का लाभ दिया जायेगा। लेकिन सत्यापन होने के बाद भी अयोग्य की श्रेणी में डाल दिया गया। जिसके बाद प्रियंका देवी ने 08 जनवरी 2024 को इसके सम्बन्ध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर सूचित कर योग्य की श्रेणी मे अंकित करने का निवेदन किया, पर पहली सूची फाइनल की स्थिति में है पर उक्त महिला का नाम योग्य की श्रेणी में नही आया। कई ग्रामीणों का आरोप है कि जरूरतमंद को योजना का लाभ ना देकर वैसे लोगो को लाभ दिया जा रहा है जो लाभ लेने के लायक नही है। विचारणीय बात तो ये है की अबुआ आवास को लेकर प्रखंड के अन्य पंचायतों से भी सामने आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि झारखंड सरकार के इस महत्वाकांक्षी आवास योजना को सरकारी बाबू तो बिचौलीय से मिलकर फ्लॉफ करने में लगे हीं हैं, प्रतिनिधि भी मूकदर्शक बने हैं।